लायंस क्लब आफ राँची लाइफ का चौथा पदस्थापन समारोह संपन्न

लायंस क्लब आफ राँची लाइफ का 

चौथा पदस्थापन समारोह संपन्न








लायंस क्लब आफ राँची लाइफ का चौथा पदस्थापन समारोह खेलगांव चौक स्थित उत्सव दी लॉन्ग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि जिलापाल लायन सिद्धार्थ मजूमदार एवम विशिष्ट अतिथि द्वितीय जिलापाल लायन कमल जैन मौजूद थे।

एरिया लीडर एल.सी.आई.एफ. लायन राजीव लोचन ने सत्र 2021-22 के लिए अध्यक्ष लायन अविनिश सिंह, सचिव लायन युवराज पासवान, कोषाध्यक्ष लायन पंकज कुमार, उपाध्यक्ष लायन कुमारी वेदिका एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप मे लायन रवि प्रकाश को गोपनीयता की शपथ दिलाई।पूर्व जिलापाल डी.सी.जी.एस.टी लायन राहुल वर्मा इंडक्शन ऑफ़िसर ने 12 नए लायन एव लियो सदस्यो को शपथ ग्रहण करवायी,जिसमें मुख्यरूप से लायन ज्योति, लायन साजिया एव लायन आरती है। मौके पर इस कार्यक्रम में दो नए क्लब लायन क्लब ऑफ टाटीसिलवे एव लियो क्लब ऑफ रांची आर.आई.आई.को चार्टर्ड दिया गया।पूर्व अध्यक्ष लायन विकाश पुष्पराज द्वारा स्वागत भाषण से कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ की गई।मुख्यअतिथि ज़िलापाल सिद्धार्थ मजूमदार ने लायंस रांची लाइफ के द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंशा की।विशिष्टअतिथि लायन कमल जैन ने क्लब के मेम्बरशिप ग्रोथ एवम सर्विस प्राजेक्ट्स के लिए बधाई दी।नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन अविनिश ने अपने संबोधन में बताया कि ज़िलापाल के आह्वान पर “आओ चलो गाँव की और” के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा, चिकित्सा और स्वरोज़गार जैसे सेवाकार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।इसके लिये गाँव के चयन की प्रक्रिया भी चल रही है।

मंच संचालन रीजनल चेयरपर्सन लायन रवि प्रकाश,धन्यवाद ज्ञापन सचिव लायन युवराज ने किया। इस मौक़े पर डी.पी.आर.ओ.शुभ्रा मजूमदार,डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सीवीसीयन प्रवीण लोहिया, लायन नेमी अग्रवाल, लायन पूनम आनंद, लायन प्रशांत पांडेय,समाजसेवी शिव किशोर शर्मा आदि आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments