कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिल कुमार एवं रंजन कुमार को सम्मानित कर मनाई गई विश्व अभियंता दिवस

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिल कुमार

 एवं रंजन कुमार को सम्मानित कर मनाई गई

 विश्व अभियंता दिवस 











आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को ओशियनिक बिल्टेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एवं छात्र क्लब प्रौद्योगिकी मंच के संयुक्त तत्वावधान में अभियंता दिवस अरगोड़ा एवं कोकर में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं ओशियनिक ग्रुप के निदेशक राज वर्मा ने किया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक महेश चंद्रा,संतोष कुमार,लक्ष्मण गोप, रमेश पंडित आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के स्मृति में दो मिनट मौनधारण कर उन्हें नमन करते हुए किया गया। महेश चंद्रा ने डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा उन्हें आधुनिक भारत में विश्वकर्मा के रूप में सम्मान के साथ याद किया जाता है।उन्हें बेहतर कार्य के लिए भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया था। राज वर्मा ने कहा वैज्ञानिक नए सामग्री एवं ऊर्जा की खोज करते है, लेकिन अभियंता उसके उपयोग के तरीकों को बतलाते है।शिव किशोर शर्मा ने कहा उनके जन्मदिवस 15 सितंबर को प्रतिवर्ष भारत में अभियंता दिवस के रूप में मनाई जाती है। मौके पर विशिष्ट अतिथि युवराज पासवान ने झारखंड के प्रसिद्ध दो सॉफ्टवेयर कंप्यूटर इंजीनियर (अभियंता) रंजन कुमार एवं अनिल कुमार जी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। बताते चलें ये दोनों अभियंता रंजन कुमार एवं अनिल कुमार जी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्यार्थियों को निशुल्क कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की शिक्षा दे रहे हैं। इस सेवा के लिए कई संस्था ने इन्हें सम्मानित भी किया है।अरगोड़ा में भवन निर्माण में कार्यरत मजदूरों के बीच संस्था द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, बैंडेज,डिटॉल आदि सुरक्षा किट वितरणकर कार्यक्रम समापन की गई।

राज वर्मा

निदेशक, ओशियनिक बिल्टेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ।

Post a Comment

0 Comments