मूसलाधार बारिश लगतार होने से उफान पर टंडवा में नदी:फंसे ट्रैक्टर चालक और उप चालक को, निकाला गया

 मूसलाधार बारिश लगतार होने से उफान पर

 टंडवा में नदी:फंसे ट्रैक्टर चालक और उप चालक 

को, निकाला गया 









ब्यरो चीफ - कुन्दन कुमार की रिपोर्ट :
टंडवा:-प्रखंड में विगत घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश में अस्त- व्यस्त , तबाही में क्षेत्र है। तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मौसम में आई अप्रत्याशित गिरावट के बाद जहां लोग घरों में रहने को विवश हैं, वहीं प्रखंडो से होकर गुजरने वाली हर छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है। सिमरिया विधानसभा के टंडवा प्रखंड मुख्यपथ पर स्थित चतरा से राँची की लाइफ लाइन कही जाने वाली गेरुआ नदी
के बगल में बना डायवर्सन पुल 1करोड़ 55 लाख से वा बारिश में हो जता है लुप्त , बारिश के कारण आज यात्रियों तथा बड़े वाहनों की दिक्कतें बढ जाती है। नदी के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। नदी पर बन रहे पुल को लेकर तैयार किया गया डायवर्शन में खतरे के निशान से ऊपर पानी आ जाने के कारण नदी से होकर गुजर रहा एक ट्रैक्टर तेज धार में फंस गया। टंडवा ईलाके से पत्थर गिराकर केरेडारी लौट रहे ट्रैक्टर के बाढ़ मे फंस जाने से ट्रैक्टर चालक व एक मजदूर भी पानी के बीच धार में फंस गया था फंस जाने से जान बचाने में बड़ी मुस्किल हो गया था। स्थानीए ग्रमीणों द्वारा रस्सी की मदत से युवकों ने ट्रक्टर चालक की जान बचाई जान बचाने वालों में से अवध गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता , शंकर गुप्ता यदि की मदतों से बाहर निकला गया ।मौके पर उपस्थित टंडवा के बीडीओ रंथु महतो टंडवा पुलिस की भी अहम योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments