उपायुक्त ने टंडवा प्रखंड का दौरा कर विकास योजनाओं का लिया जायजा

उपायुक्त ने टंडवा प्रखंड का दौरा कर विकास

 योजनाओं का लिया जायजा




शशि पाठक
टंडवा(चतरा) बुधवार 8 सितम्बर को उपायुक्त अंजली यादव टंडवा प्रखंड क्षेत्र के दौरे पर आए। इस क्रम में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया। प्रखंड क्षेत्र के कबरा पंचायत में बागवानी, शेड निर्माण एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से निर्मित सामुदायिक भवनों का निरीक्षण करते हुवे अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसुनपुर में निर्माणाधीन विवाह मंडप स्थल जो भूदान प्राप्त भूखंड में निर्मित किया जा रहा था उसे अन्य जगह स्थानांतरित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी गई। जिससे गोपाल भुइयां एवं विदेशी भुइयां ने हर्ष व्यक्त किया। विदित हो कि किसुनपुर में निर्माणाधीन विवाह मंडप 356 प्लौट से स्थानांतरित कर भूदान में आवंटित भूमि 345 के प्लौट पर बनाने के प्रयास पर भारी विरोध के कारण तात्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा रोक लगा दी गई थी। पश्चात सेरनदाग एवं गाडीलौंग में निर्मित हो रहे सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने पर कार्य से संतुष्ट दिखीं। उपस्थित अधिकारियों में उपविकास आयुक्त, अनुमंडलाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथु महतो, जिला परिषद के अभियन्ता जावेद अंसारी,कबरा मुखिया उपेन्द्र यादव, जिला परिषद सदस्य दुलारचंद साहु सहित जिला एवं प्रखंड के कई अधिकारी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments