सैंकड़ों पेड़ काटे जा रहे हैं, वन विभाग मौन

सैंकड़ों पेड़ काटे जा रहे हैं, वन विभाग मौन







चतरा जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर स्थित सोनपुर गांव से पूर्व की ओर स्थित 1 किलोमीटर दूर पुंदरी गांव में वनों का अतिक्रमण जोर- शोर से जारी है। बड़े पैमाने पर जंगल को काटकर ग्रामीण खेत बनाकर धान की रोपाई तक कर चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के हीं चंदन भारती पिता कंचन भुइयां, मनोज पाठक , बैजनाथ पाठक, रोहन भुइयां पिता कंचन भुइयां, चंद्र भुइयां पिता नानक भुइयां, बासुदेव भुइयां पिता कारो भुइयां, उमेश भुइयां पिता रमन भुइयां द्वारा अवैध रुप से अतिक्रमण किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाम नहीं छापने के शर्त पर एक स्थानीय द्वारा बताया गया कि पेशा से एक स्थानीय पारा शिक्षक इस अतिक्रमणकारियों का मास्टर माइंड है। उनके द्वारा ग्रामीणों को समझाया जाता है कि सरकार द्वारा दलितों को वनपट्टा दिया जाना है, इसलिए जिनके क़ब्जे में जितना जमीन होगा उन्हें वैधानिक मान्यता के कागजात मिलेंगे। देखा जाए तो इन बहकावे एवं धारणाओं का दुष्परिणाम यह हुआ कि वनों से घिरा रहने वाला पुंदरी गांव में अंधाधुंध वनों की कटाई व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण किया जाने लगा है। वहीं वन विभाग की मूकदर्शिता ने अतिक्रमणकारियों का मनोबल सातवें आसमान पर ला दिया है। इस संदर्भ में वन पदाधिकारी भारती देवी से पूछे जाने पर जबाब देने से बचती नजर आईं। उनके पति द्वारा बताया गया कि दो तीन माह पूर्व अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।अन्य संलिप्ततों के विरुद्ध जांचोपरांत समुचित कार्रवाई की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए डीएफओ एस के सुमन से संपर्क साधने का प्रयास किया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं की।

Post a Comment

0 Comments