श्रीकृष्ण जी की छठी पूरे हर्ष उल्लास से मनायी गयी

श्रीकृष्ण जी की छठी पूरे हर्ष उल्लास से मनायी गयी



भाजपा महिला मोर्चों प्रयागराज महानगर एवं एस्ट्रो ब्यूटी थैरेपी के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर 60 फीट रोड राजरूपपुर में दिनांक 5/9/2021 दिन - रविवार को श्रीकृष्ण जी की छठी पूरे हर्ष उल्लास से मनायी गयी इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रंजना मिश्रा ने कहां कि एकल परिवार तथा बिखरते परिवारों की बिखरती हुई संस्कृति और इससे जनित समस्याओं को भगवान कृष्ण और माँ यशोदा के वात्सल्य और बाल लीलाओं से ही दूर किया जा सकता है इस अवसर पर अपने बच्चों के अलावा दूसरों के बच्चों के लालनपालन मे सहयोग देनेवाली मातृशक्ति को गतवर्षो की भांति मां यशोदा सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर बहिन माया द्विवेदी, वन्दना शर्मा, सोनाली मिश्रा, सुषमा, मंजू, ममता, सुनीता, सुभ्रा,रोली, अनुराधा, आशा जसवाल, अर्चना वन्दना आरती किरन सिंह रीति सिंह कंचन आदि उपस्थित रहे
अजय कुमार उपाध्याय

Post a Comment

0 Comments