लखीमपुर-खीरी के थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब व महिन्द्रा ट्रैक्टर मय रैपर बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी के थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 

अवैध अंग्रेजी शराब व महिन्द्रा ट्रैक्टर मय रैपर बरामद

 कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



लखीमपुर-खीरी (राम आसरे)।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 08 सितंबर को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान औरंगाबाद रोड ओवरब्रिज के नीचे अभियुक्तों 1.सन्दीप पुत्र जय नरायण 2.रोहित उर्फ मोन्टी पुत्र जयपान सर्व निवासीगण ग्राम रिठाल थाना गिलौड़ जनपद रोहतक हरियाणा को 19 पेटी रायल चैलेन्ज फुल बोतल कुल 228 बोलतें, 125 फुल बोतलें रायल चैलेन्ज, 17 हाफ बोतल रायल चैलेन्ज, 08 पेटी इम्पीरियल ब्लू फुल बोतल कुल 96 बोतलें, 08 फुल बोतल इम्पीरियल ब्लू, 08 पेटी रायल स्टैग फुल बोतल कुल 96 बोतलें कुल 624 बोतलें व 17 हाफ रायल स्टैग, कुल 642 बोतलें व कुल 641 हाफ बोतलें हरियाणा मार्का कीमत लगभग 700000/- रूपया मय महिन्द्रा ट्रैक्टर 265 DI लाल रंग व मय मडलोडर रैपर के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 440/2021 धारा 60/63/72 उत्तरप्रदेश आबकारी अधिनियम व 207 मोटरयान अधिनियम पंजीकृत किया गया है। सन्दीप पुत्र जय नरायण निवासी ग्राम रिठाल थाना गिलौड़ जनपद रोहतक हरियाणा उम्र करीब 31 वर्ष रोहित उर्फ मोन्टी पुत्र जयपान निवासी ग्राम रिठाल थाना गिलौड़ जनपद रोहतक हरियाणा उम्र करीब 20 वर्ष19 पेटी रायल चैलेन्ज फुल बोतल कुल 228 बोलतें,125 फुल बोतलें रायल चैलेन्ज, 17 हाफ बोतल रायल चैलेन्ज, 08 पेटी इम्पीरियल ब्लू फुल बोतल कुल 96 बोतलें,
08 फुल बोतल इम्पीरियल ब्लू, 08 पेटी रायल स्टैग फुल बोतल कुल 96 बोतलें, कुल 624 बोतलें
17 हाफ रायल स्टैग, टोटल 642 कुल बोतलें कुल 641 हाफ बोतलें हरियाणा मार्का महिन्द्रा ट्रैक्टर 265 DI लाल रंग चेचिस नम्बर DV1061006510070B1
अनमोल मडलोडर (रैपर) रंग हरा बताते चलें पकड़े गये अपराधियों का पुराना भी अपराधिक इतिहास है।

Post a Comment

0 Comments