जन्मोत्सव,शादी की सालगिरह में करें पौधारोपण, राज वर्मा

जन्मोत्सव,शादी की सालगिरह में करें

 पौधारोपण : राज वर्मा







आज दिनांक 8 सितंबर 2021 को छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं इटकी प्रखंड कुंदी पंचायत के प्रसिद्ध समाजसेविका फ्रांसिस्का केरकेट्टा के सौजन्य से कुंदी गांव में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, डिटॉल, बैंडेज आदि सुरक्षा किट वितरण की गई।कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी रक्तवीर डॉक्टर चंद्रभूषण जी के जन्मदिवस के शुभअवसर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक राज वर्मा ने कहा जन्मदिवस,शादी की सालगिरह, पुण्यतिथि, गृह प्रवेश या अन्य उत्सव में फालतू खर्च ना करें,गरीब जरूरतमंदों के बीच खुशियां लाएं अथवा आसपास के सार्वजनिक एवं सुरक्षित जगहों पर पौधारोपण कर उनकी देखभाल करें।यही सच्ची भक्ति एवं सेवा है। समाजसेविका फ्रांसिस्का केरकेट्टा ने अभी के
माहौल में खान पान,रहन सहन की जानकारियां गांव के लोगों को दी। घरेलू पौधा वितरण के साथ कार्यक्रम की समापन की गई।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक युवराज पासवान, मनीष भारद्वाज सहित हबीओला लकड़ा,नौशाद अंसारी, अंजलि केरकेट्टा, राजन केरकेट्टा, विजय चौधरी, सुबोध शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments