शिक्षा ही सबसे बड़ा धन : नेहा

शिक्षा ही सबसे बड़ा धन : नेहा








आज दिनांक 9 सितंबर 2021 को छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के तत्वावधान में क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं संयोजिका कुमारी अनीता के निर्देशन में नेहा कुमारी का नागरिक अभिनंदन देवी मंडप रोड शिव मंदिर के निकट किया गया। इस मौके पर योगदा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. आभा कुमारी,भाजपा नेता महेश चंद्रा,डॉक्टर सुभाष साहू मौजूद थे। कुमारी अनिता ने बताया रांची विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर जी.बी.पांडे के निर्देशन में नेहा कुमारी ने हिंदी विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। नेहा जी बचपन से ही टोले मुहल्ले के गांव के बच्चे बच्चियों को नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ाकर शिक्षा की अलख जगा रही थी। शिव किशोर शर्मा ने बताया मैट्रिक,स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी विद्यार्थियों को निशुल्क कराती थी साथ ही टेलिफोनिक शैक्षणिक मार्गदर्शन भी दिया करती थी। देवी मंडप रोड में रहकर नेहा कुमारी ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। जहां आज विद्यार्थियों एवं छात्र क्लब के पदाधिकारियों नागरिक अभिनंदन किया। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेहा कुमारी ने कहा शिक्षा ही धन है जो बांटने से घटता नहीं,बढ़ता है। सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments