जीवन का सबसे बड़ा दान रक्तदान : सुजीत कुमार

 जीवन का सबसे बड़ा दान रक्तदान : सुजीत कुमार








आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को वन डिस्टिक वन एक्टिविटी एवं विभिन्न लायंस क्लब के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन देश के ऐतिहासिक पुरुष महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर मेन रोड रांची क्लब स्थित लायंस हॉल एवं सेवा सदन में डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन एम.जे. एफ.लायन सुजीत कुमार के अध्यक्षता में हुआ।जिसमें 55 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से हंसते हंसते रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिद्धार्थ एम.जे.एफ.लायन सिद्धार्थ मजूमदार,पी.एम.जे.एफ.कमल जैन,राजेश गुप्ता,राकेश चौधरी एवं लायंस क्लब रांची ग्रेटर के अध्यक्ष राकेश कु.चौधरी,गणेश प्रसाद सिंह,मौजूद थे। रक्तवीर डॉक्टर चंद्रभूषण एवं डॉ. अभिषेक कुमार रामाधीन ने रक्तदान के लाभ को बताया। मुख्य अतिथियों ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। सुजीत कुमार ने कहा जीवन का सबसे बड़ा दान रक्तदान है सभी लोग इसमें आगे आकर रख दान करें और मरीजों का जीवन बचाएं। शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से लायन धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, प्रेमशंकर मिश्रा, श्रवण वर्णवाल, विनोद वर्णवाल, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर अभिषेक कुमार रामाधीन,मनीष कुकरेजा,समीर कटारुका,नवीन जयसवाल,राकेश अग्रवाल, पूजा कुकरेजा,सोनी मेहता,मंजुला जैन शुभ्रा मजूमदार एवं टीम प्रन्यास के संरक्षक शिव किशोर शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष रक्तवीर डॉ.चंद्र भूषण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments