बच्चे देश के भविष्य : लल्लू सिंह
छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक एवं श्री बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू जी का जन्मोत्सव आज रविवार को तीन चरणों में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं संरक्षक लल्लू सिंह ने किया। इस मौके पर क्लब के संरक्षक पूनम देवी, कुमारी अनिता,नीलम शर्मा,शीला साहू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के पहले चरण में कचहरी,कोकर एवं मधुकम में गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनीटाइजर ब्रेड,बिस्कुट का वितरण, दूसरे चरण में छोटे बच्चों के बीच पुस्तक एवं पाठ्य सामग्री का वितरण एवं तीसरे चरण में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। कुमारी अनिता ने कहा अपने शादी का सालगिरह,जन्मोत्सव अथवा अन्य उत्सव में केक ना काटे, होटल बाजी ना करें। पूनम देवी ने कहा उत्सव में पौधारोपण करें,नीलम देवी ने कहा गरीबों के बीच खुशियां लाकर उत्सव मनाए,गरीबों के चेहरे की मुस्कान ही सबसे बड़ी खुशी है वहीं लल्लू सिंह ने कहा ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते हैं उन बच्चों के बीच मिठाइयां, पाठ्य पुस्तक आदि वितरण कर खुशियां मनाएं।बच्चे ही देश के भविष्य हैं। शिव किशोर शर्मा ने राजेश कुमार साहू जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी लंबी उम्र,सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना किए एवं दुर्गा माता की स्तुतिकर महोत्सव की समाप्ति की।
0 Comments