हिंदपीङी थाने में शिकायत के बाद भी,कार्रवाई नहीं, हमलावार सरेआम घूम रहा है

हिंदपीङी थाने में शिकायत के बाद भी,कार्रवाई 

नहीं, हमलावार सरेआम घूम रहा है










आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को छात्र क्लब पर्यावरण मंच के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक कुमारी पूनम एवं जनता दल यूनाइटेड नेता कुणाल कुमार रिम्स में इलाजरत डॉ. फतेह उल्लाह रोड निवासी मरीज राजकुमार से मिलकर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए।रिम्स में इलाजरत मरीज राजकुमार की माता रेखा देवी ने बताया उनके मित्रों ने ही मेरे पुत्र राजकुमार पर जानलेवा हमला किया था। 02.10.2021 को रात्रि में बेहतर इलाज के लिए राजकुमार को रिम्स के दूसरे तल्ला, आईसीयू,बेड नंबर 2121 में भर्ती किया गया।रिम्स के डॉ.आर.एस.शर्मा के देखरेख में मेरे पुत्र राजकुमार की इलाज की जा रही है।आगे बताया मेरे पुत्र राजकुमार पर जो जानलेवा हमला किया था खुलेआम घूम रहा है और धमकी भी दे रहा है मैं इसकी लिखित सूचना हिंदपीढ़ी थाना को दे दी है फिर भी अभी तक हमलावर पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है ना ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मैं विधवा एवं लाचार महिला हूं, मेरे पति का भी स्वर्गवास हो गया है, मेरा लड़का क्रिकेट खिलाड़ी है पढ़ाई लिखाई एवं घर के काम से अक्सर बाहर आता जाता रहता है।मै हमलावर को गिरफ्तार करने की मांग करती हूं ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।मैं रिम्स के डॉक्टर आर.एस.शर्मा एवं सिस्टर के प्रति आभार प्रकट करती हूं कि इनके देखरेख में मेरे पुत्र राजकुमार का सही इलाज हो रही है और स्पेशल केयर भी ली जा रही है।मरीजो के सही केयर के लिए शिव किशोर शर्मा, कुमारी पूनम एवं कुणाल कुमार ने डॉक्टर एवं चिकित्सा टीम के प्रति आभार जताया एवं इलाजरत मरीज राजकुमार के माता जी को आश्वासन दिया कि इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों को देकर जल्द से जल्द हमलावर को गिरफ्तार करने की मांग भी की जाएगी। मौके पर रिम्स के डॉक्टर चंद्रभूषण ने भी मरीज को हर संभव सहयोग के लिए भरोसा दिए।
कुमारी पूनम ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Post a Comment

0 Comments