पौधारोपण कर मनाई गई जन्मोत्सव

पौधारोपण कर मनाई गई जन्मोत्सव









आज दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को छात्र क्लब ग्रुप के स्वयंसेवक परी, अमन एवं सुमित कुमार के जन्म दिवस के अवसर पौधारोपण कर पर्यावरण उत्सव मनाई गई। इस मौके पर कोकर, धुर्वा एवं मधुकम में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम का आयोजन छात्र क्लब पर्यावरण मंच के तत्वावधान में एवं क्लब के संरक्षक अमित कुमार साहू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।अमित कुमार साहू ने लोगों से अपील किया जन्म दिवस याअन्य उत्सव में स्वच्छ जलवायु के लिए के पौधारोपण करें वही शिव किशोर शर्मा ने लोगों से अपील किया गृहप्रवेश,शादी की सालगिरह, जन्म दिवस या अन्य उत्सव में फ्री मेडिकल का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य जांच करें और पुण्य के भागी बने। कार्यक्रम के आखिरी चरण में गरीब, जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर,बैंडेज,डिटॉल आदि सुरक्षा किट एवं पौष्टिक भोजन वितरण की गई। इस मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक महेश चंद्रा, संयोजक संतोष कुमार,पूनम देवी,बबली देवी पूनम जायसवाल सुबोध कुमार,रविंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments