आम्रपाली- चंद्रगुप्त विधायक प्रतिनिधि को विस्थापित ग्रामीण मजदूरों ने किया सम्मानित एवं सौंपा ज्ञापन

आम्रपाली- चंद्रगुप्त विधायक प्रतिनिधि

 को विस्थापित  ग्रामीण मजदूरों ने किया 

सम्मानित एवं सौंपा ज्ञापन




ब्यरो चीफ - कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
टण्डवा:- प्रखंड के आम्रपाली परियोजना के कम्पनियों में कार्यरत स्थानिय ग्रामीण मजदूरों द्वारा विभिन्न समस्याओं सम्बंदित एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास द्वारा मनोनीत आम्रपाली-चन्द्रगुप्त क्षेत्र के लिए विधायक प्रतिनिधि महेश वर्मा को ग्रामीण मजदूरों द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । विस्थापित रैयतों को परियोजना क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत करने पर मजदूरों ने माननीय विधायक का आभार व्यक्त किया और मजदूरों ने अपनी समस्याओं एवं माँगों को अवगत कराते हुवे जेनरल मजदूरों को 10% पेंमेंट बढ़ोतरी हेतु अन्य समस्याओं का समाधान करवाने के लिए मजदूरों द्वारा बात रखा गया , आरकेटीसी ज्वाइंट वेंचर कंपनी में बेरोजगार ग्रामीण मजदूरों को रोजगार से जोड़ने एवं उचित वेतन भुगतान और सारी सुविधाएं प्रदान कराने से संबंधित परियोजना पदाधिकारी के नाम लिखे आवेदन की प्रतिलिपि विधायक प्रतिनिधि को सौंपा गया । इस पर विधायक प्रतिनिधि महेश वर्मा ने माननीय विधायक महोदय को अवगत कराते हुए समस्याओं का अतिशिघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि परियोजना में अपनी जमीन देने वालों को बहुत दुःख सहने पड़ रहा है । मजदूर सब अपने अनुशासन में रहकर अपना काम करते आ रहें हैं । एकजुटता बनाए रखें, मजदूरों के हित में सहयोग के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा । बैठक में धीरेन्द्र चौधरी, गुरुदयाल साहु, रमेश वर्मा, राजेश कुमार, सूरज सिंह, ओम कुमार, बजरंगी पासवान, रवि रवानी, भुनेश्वर ठाकुर, नरेश महतो, अशोक साहु, कौलेश्वर उराँव, पवन कुमार, महेन्द्र साहु, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, सूरज यादव, विराज गंझू, अंगद कुमार, दिनेश यादव, नारायण ठाकुर समेत सैकड़ो ग्रामीण मजदूर उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments