विस्थापित संघर्ष समिति एनटीपीसी के विरुद
आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार ,रविवार
से आमरण अनशन जारी
ब्यरो चीफ - कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
टंडवा :- प्रखंड के एनटीपीसी के द्वारा विस्थापित भू-रैयतों को तीन सुत्री माँगों को पूरा नहीं होने से विस्थापित भू-रैयत अपने अधिकार सम्बंधित ,विस्थापित विकास संघर्ष समिति टंडवा के बैनर तले 267 वां दिन धरना प्रदर्शन एवं अनशन जारी रहा आज की अध्यक्षता धनंजय सोनी ने किया तथा संचालन कमता समिति सदस्य उषा खातून ने की आज विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले एनटीपीसी टंडवा से विस्थापित अपने तीन सूत्री माँगों को लेकर आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन कारी तिलेश्वर साहू ने कहा की जब तक एनटीपीसी टंडवा के द्वारा हम लोगों का तीन सूत्री माँग पूरा नहीं किया जाता तब तक हमारा अनशन अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा तथा एनटीपीसी का संपूर्ण निर्माण कार्य अनिश्चितकालीन के लिए बंद रहेगा । इसी बीच टंडवा के थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी टंडवा अनशन कारियों के पास धरना स्थल पहुंचे और अनशन कारियों से कुछ और समय की माँग किया गया । पर अनशन पर बैठे छः गांव के अनशन कारीयों ने इन दोनों पदाधिकारियों को समय नहीं दिए और स्पष्ट रूप से अपने स्थिति रखते हुए कहा कि हम लोगों को 9 महीनों से सिर्फ स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन एवं एनटीपीसी को समय ही देते आया है । एनटीपीसी की अधिकारियों द्वारा सिर्फ विस्थापितों रैयतों को केवल छलने का काम किया है। जब तक एनटीपीसी टंडवा के द्वारा तीन सूत्री माँग पूरा नहीं हो जाता है, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा एवं एनटीपीसी का संपूर्ण निर्माण कार्य बंद रखने की बात कही गई । इस बैठक में निम्न भू-रैयत उपस्थित रहे संयोजक कृष्णा साहू, सह संयोजक तिलेश्वर साव, महेश महतो, मुकेश यादव, यदु गोप, निर्मल यादव, किरण साहा, फोटो देवी, किरण देवी, उषा खातून, रूबी देवी, राजेंद्र राम ,कामेश्वर यादव, निसार अहमद ,मनीर आलम, प्रकाश पासवान आदि सैकड़ों की संख्या में भू-रैयत उपस्थित हुए ।
0 Comments