एनटीपीसी के विरुद्ध बैठे अनशनकारियों का बिगड़ा हालत,लगा सलाईन

एनटीपीसी के विरुद्ध बैठे अनशनकारियों 

का बिगड़ा हालत,लगा सलाईन





शशि पाठक

टंडवा(चतरा) एनटीपीसी प्रबंधन के विरुद्ध अपने तीन सूत्री मांग को लेकर चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे भूरैयतों की हालत बिगड़ गई है। सभी अनशनकारियों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर सलाइन कराया जा रहा है। मुआवजे बढ़ोतरी की मांगों पर जहां ठोस पहल नहीं होता दिखने से भूरैयतों का आक्रोश चरम पर है वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी प्रबंधन को बंदी से अबतक अरबों रुपए का नुक़सान हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार के प्रबंधन को प्रतिदिन पौने दो करोड़ रुपए ब्याज के रुप में लिए गए कर्ज के लिए अदा करना पड़ता है। वहीं अनशनकारियों का कहना है कि जब तक तीन सूत्री मांगे मुआवजा बढ़ोतरी,मुलभूत विकास एवं एन्यूटी राशि का भुगतान संबंधित मांगे मान नहीं ली जाती तब तक एनटीपीसी पावर प्लांट का सम्पूर्ण कार्य बंद रहेगा। ऐसी स्थिति में कामगारों, प्रबंधन व प्रशासन को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments