नवयुवक संघ क्लब सरना समिति एदलहातु गांव में आज दिनांक सोहराई, ज़रा का आयोजन किया गया

नवयुवक संघ क्लब सरना 

समिति एदलहातु गांव में 

आज दिनांक सोहराई, ज़रा 

का आयोजन किया गया





आज 11 नवंबर 2021 को नवयुवक संघ क्लब सरना समिति एदलहातू गांव में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रांची नगर निगम की मेयर श्रीमती आशा लकड़ा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सरना समिति के मुख्य पाहन श्री जगलाल पाहन केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा केंद्रीय सरना समिति के महासचिव श्री कृष्ण कांत टोप्पो एवं केन्द्रीय सरना समिति के सचिव श्री अमर मुंडा वार्ड 3 की पार्षद श्रीमती बसंती लकड़ा एवं वार्ड एक के पार्षद श्री नकुल तिर्की तथा समाजसेवी श्री जितेंद्र सिंह उपस्थित हुए । बतौर उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती आशा लकड़ा ने ग्रामीणों की माँग पर सामुदायिक भवन के निर्माण की शीध्र सहमति हेतु वचन दिया । केंद्रीय सरना समिति के मुख्य पाहन श्री जगलान पाहन ने तमाम उपस्थित ग्रामीणों को आशिर्वचन देते हुए कहा कि अपनी धर्म , संस्कृति - सभ्यता , पारंपरिक व्यवस्था को हर हाल में बरकरार रखने की आवश्यकता है , तथा इस प्रकार के आयोजन के आयोजक बधाई के पात्र हैं ।जतरा महोत्सव में एदलहातू एवं आसपास के गाँवों बच्चे , युवा , युवतियों तथा वृद्धों का उत्साह देखते बन रहा था चूंकि विगत दो वर्ष कोरोना की मातमी स्थिति के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है । जतरा के आयोजकों में श्री अंजन मुंडा , राकेश मुंडा , अशोक मुंडा , मुकेश मुंडा , गुडू मुंडा , श्रीमती पुरना माँ , श्रीमती अंजू मुंडा , श्रीमती कविता मुंडा , अनमोल मुंडा ,एवं अन्य ग्रामीण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है



उक्त प्रेस विज्ञप्ति मुकेश मुंडा ने जारी करते हुए यह जानकारी दी है।

Post a Comment

0 Comments