टाउन हॉल में आयोजित हुई आंचलिक
पत्रकारों की बैठक
शशि पाठक
टंडवा (चतरा): आंचलिक पत्रकारों की बैठक रविवार को स्थानीय नगर भवन टंडवा में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार बिनय सिन्हा व संचालन बरुण सिंह द्वारा किया गया। इस बैठक में नए पत्रकारों का स्वागत करते हुए परिचय प्राप्त किया गया। वहीं पत्रकारों की एकजुटता एवं बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पत्रकार एक दूसरे के सुख - दु:ख में बराबर के भागीदार रहेंगें। साथ हीं मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा नए पत्रकारों को धारदार लेखन के गुर सिखाए गए। उन्हें पत्रकारिता में निष्पक्षता बरतने की बातें कही गई। बिनय सिन्हा नें कहा कि पत्रकारिता में निष्पक्षता सबसे महत्वपूर्व शब्द है, सकारात्मक सृजन पत्रकारिता का महत्वपूर्ण अंग है।पैनी खबर व निर्भिकता पत्रकारों के लेखनी को पहचान देता है। टंडवा के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारा धर्म है। रबिन्द्र बक्सी नें कहा कि पत्रकारिता में अफवाहों से बचना होगा सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता का अस्तिस्त्व सुरक्षित रहे इसके लिए सोशल मीडिया के खबरों को जांच- परख कर अखबार या चैनल में स्थान दें। साथ हीं, ख़बरों की गोपनीयता बनी रहे इस पर विशेष रूप से चर्चा किया गया।इस मौके पर रबिन्द्र बक्सी,विजय शर्मा, रुदेश नायक, बीरेंद्र साहू, अजीज अंसारी, शशि पाठक, कुमार विकास, रविन्द्र दास, शैलेश सिंह, कुलदीप दास एवं मनीष गुप्ता उपस्थित थे।
0 Comments