अपनी सुरक्षा के लिए कोविड के टीके
अवश्य लें : संतोष गुप्ता
आज दिनांक 27 नवंबर 2021 को इटकी रोड बजरा स्थित मां तारिणी कोच बॉडीबिल्डर में कोवीड वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन संतोष प्रसाद गुप्ता, संरक्षक छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्षता में हुआ।जिसमें बाजरा बस्ती,सर्वेश्वरी नगर एवं बॉडी बिल्डर के सैकड़ों।श्रमिक,महिला, पुरुषों ने कोविड वैक्सीन के टीका लिए।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित दीपक विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, दुर्गा शर्मा आदि समाजसेवी मौजूद थे।मौके पर संतोष प्रसाद गुप्ता ने कहा अपनी सुरक्षा एवं परिवार की खुशहाली के लिए कोविड के टीके अवश्य लगवाएं साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी करें वही शिव किशोर शर्मा ने कहा कोविड से बचने के लिए मास्क अवश्य पहने,हाथ हमेशा सैनिटाइजर अथवा साबुन से साफ करते रहें एवं भीड़भाड़ वाले जगहों से बचें।बाजरा बस्ती में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, बैंडेज,डिटॉल आदि सुरक्षा कीट वितरणकर एवं सदर हॉस्पिटल के कोवीड वैक्सीनेशन टीम को सम्मानित कर कार्यक्रम की समापन की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा,कुमारी पूनम, मनीष कुमार,सुमन टोपनो, निधि कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments