टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ में कोलवाहनों ने बरपाया कहर

टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ में कोलवाहनों 

ने बरपाया कहर

दो अलग-अलग जगहों में हुई एक साथ सड़क दुर्घटना








शशि पाठक
टंडवा (चतरा) सिमरिया मुख्य पथ स्थित है चंबा के पास शनिवार संध्या 5: 30 बजे के लगभग कोलवाहन संख्या बीआर 02 जी ए 8181 ने चतरा से परीक्षा देकर लौट रहे हीरो मोटरसाइकिल संख्या जे एच 13 सी 8941 पर सवार दो लोगों उमेश कुमार दूसरा संजय कुमार पिता कीटन महतो को बुरी तरह से कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार दो पहिया वाहन चालक टंडवा थाना क्षेत्र के मंजराही गांव के रहने वाले बताए जाते हैं ।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने धक्का मार कर भाग रहे कोलवाहन को पकड़ कर चालक को कब्जे में लेकर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया लिया। वहीं दोनों बेसुध पड़े घायल मोटरसाइकिल सवारों को स्थानीय लोगों एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा मिश्रोल में करवाते एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा ले जाया गया। वहीं किसुनपुर के रहने वाले मुंशी महतो का दोपहिया वाहन ग्लैमर जेएच 02ए 2971 भी अज्ञात कोलवाहन के चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि सभी सवार सुरक्षित बताए जाते हैं।जबकि, कोलवाहन फरार हो गया ।आपको बताते चलें इन दिनों अनियंत्रित गति से परिचालन के कारण कोलवाहनों से सड़क दुघर्टनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।जबकि विभिन्न राजनीतिक दलों ने जिला प्रशासन से आम्रपाली क्षेत्र में हीं "नो-इंट्री" लगाने की मांग की जाती रही है, बावजूद इसका नतीजा अबतक बेअसर है।

Post a Comment

0 Comments