शहीद राजेश का मनाया गया 19 वीं शहादत दिवस
राष्ट्र सेवा में शहीद राजेश की बलिदानी पर है गर्व : विधायक
शशि पाठक
टंडवा प्रखंड क्षेत्र के कोयद पंचायत अंतर्गत सोपारम निवासी नरेश दास के छोटे पुत्र राजेश दास , भारतीय थल सेना के जवान ने 02 दिसंबर सन 2002 में जम्मू कश्मीर के डोडा सेक्टर में तैनात देश की सुरक्षा में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ लड़ाई में हंसते हंसते अपनी जान को देश के नाम समर्पित कर दिए। आज टंडवा बाजार स्थित शहीद चौक में स्थापित उनकी प्रतिमा को पुष्प माल्यार्पण कर तथा देश भक्ति गीतों से गूंजीमान करते हुए पूरे क्षेत्र के वासियों ने उनकी 19 वी शहादत दिवस मनाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सिमरिया विधानसभा के विधायक किशुन कुमार दास, सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय चौबे, समाजसेवी व भाजपा नेता अरविंद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, लातेहार जिला के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह, रामचन्द्र प्रसाद, मैनेजर उरांव, शहीद राजेश के पिता नरेश दास, चाचा संजय कुमार दास, बड़े भाई एवं पूर्व थल सेना के जवान विनय कुमार दास , एवं तमाम क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग एवं भारतीय थल सेना के सेवा निर्वित जवानों ने शहीद राजेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनकी सहादत की बखान किया। विधायक किसुन दास ने कहा कि शहीद राजेश की बलिदानी पर हम सब को गर्व है। सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय के द्वारा कहा गया कि दुनिया के दुश्मन आतंकवाद के साथ जंग में शहीद राजेश की शहादत से राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती है। उपस्थित सभी के द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
0 Comments