एनटीपीसी के विरुद्ध जारी गतिरोध के बीच प्रबंधन ने दी प्रतिक्रिया

एनटीपीसी के विरुद्ध जारी गतिरोध के

 बीच प्रबंधन ने दी प्रतिक्रिया




शशि पाठक
टंडवा (चतरा) विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित त्रि-सूत्री मांगों में मुआवजे की वृद्धि को लेकर आंदोलनकारियों द्वारा जारी प्रतिक्रिया पर एनटीपीसी प्रबंधन ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 2 मार्च 2016 को हुई वीडीएसी की बैठक में मुआवजे की राशि को 15 से 20 लाख रुपए प्रति एकड़ तक बढ़ाने के विषय पर एक प्रस्ताव लाया गया था जिसपर बताया गया कि बैठक में उपस्थित एनटीपीसी के प्रतिनिधियों द्वारा कड़ा विरोध दर्ज किया गया था। वहीं मुआवजे की राशि में किसी भी तरह की वृद्धि पर कभी भी सहमति नहीं दी गई थी। मुआवजे की राशि 15 लाख रुपए प्रति एकड़ में कोई वृद्धि करने पर एनटीपीसी की आपत्ति और असमर्थता तत्कालीन जीजीएम एनटीपीसी उत्तर करणपुरा द्वारा एसडीओ सिमरिया को लिखित पत्र दिनांक 4 अप्रैल2016 के माध्यम से अवगत कराया था। ऐसे में बार- बार एक हीं भूमि के टुकड़े पर भूरैयतों द्वारा मुआवजे की अनुचित मांग की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments