अनुमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई अंबे
माइनिंग के कामगारों की बैठक
शशि पाठक
टंडवा (चतरा): आम्रपाली परियोजना के अम्बे माइनिंग ज्वाइंट वेंचर कंपनी में कार्यरत स्थानिय ग्रामीण मजदूरों द्वारा चार सूत्री मांगों से संबंधित बैठक अनुमण्डल कार्यालय सिमरिया में अनुमण्डल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में सीसीएल प्रबंधन के पदाधिकारी ,अम्बे कम्पनी के अधिकारी और ग्रामीण मजदूरों प्रतिनिधियों के बीच वार्ता की गई ।बैठक मे कम्पनी प्रबंधन एवं ग्रामीण मजदूरों ने अपना अपना पक्ष रखा, जिसे सुनने के बाद अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि इस पर थोड़ा समय लेते हुवे दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक सीसीएल पदाधिकारी, कम्पनी प्रबंधन एवं ग्रामीण मजदूरों के बीच वार्ता कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।साथ हीं कम्पनी प्रबंधन को यह निर्देश दिया गया कि इस पर यथाशीघ्र उचित समाधान का प्रयास किया जाय । अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी टण्डवा द्वारा मजदूरों को यह कहा गया कि अगली वार्ता होने तक ग्रामीण मजदूर धैर्य बनाए रखें और परियोजना को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करें । जिस पर कम्पनी के साइट कार्यालय के समीप समस्त ग्रामीण मजदूरों, कम्पनी प्रबंधन एवं सीसीएल प्रबंधन की उपस्थिति में एक बैठक कर सभी मजदूरों को अनुमण्डल पदाधिकारी महोदय के निर्देशों की जानकारी दी गई, जिसमें मजदूरों ने जिला प्रशासन पर भरोसा जताया । मजदूर प्रतिनिधि रमेश वर्मा ने कहा की जिला प्रशासन के पहल से राष्ट्र की उन्नति के लिए परियोजना को अपनी जमीन देने वाले ग्रामीण मजदूरों को इस बार न्याय अवश्य मिलेगा। इसी विश्वास के साथ ग्रामीण मजदूरों ने अगली वार्ता होने तक अपना आंदोलन स्थगित किया । बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया, सीसीएल पदाधिकारी अशोक कुमार, एसकेजी सहारे, आलोक रंजन,अनूप भगत एवं कम्पनी प्रबंधक अनिरुद्ध भट्टाचार्या, रंजीत सिन्हा,विधायक प्रतिनिधि महेश वर्मा एवं मजदूर रमेश वर्मा, धीरेंद्र चौधरी, गुरुदयाल साहू, रवि रवानी, ओम कुमार, नारायण कुमार, राजेश कुमार, कमाख्या सिंह, मधु राणा, शंकर साव, कोलेश्वर उरांव, महेन्द्र साव, सुनील कुमार, पवन कुमार, बजरंगी पासवान, सुजीत कुमार समेत अन्य वर्कर उपस्थित थे ।
0 Comments