5.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार भेजे गए जेल

5.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर 

गिरफ्तार भेजे गए जेल




शशि पाठक
प्रतापपुर(चतरा):- प्रतापपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना कि काला स्कॉर्पियो से दो व्यक्ति जोगियारा के गंगपुर जंगल से प्रतापपुर के ओर जा रहे हैं। जिसके आधार पर प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार नें टीम गठित कर प्रतापपुर से जोरी जाने वाले रास्ते में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दो तस्कर पकड़े गए। गिरफ्तार तस्कर अमन कुमार पिता सत्यनारायण प्रसाद व गौरव कुमार पिता सुरेंद्र साहू दोनों राँची के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी नें बताया कि जप्त किए गए सामग्री में 5.5 ग्राम ब्राउन शुगर, एक काला स्कार्पियो( JH01DN7930), 8 चेक बुक, 8 डेविट कार्ड, तीन मोबाइल फोन, 2 वॉकी-टॉकी व 14700 कैश जप्त किया गया है। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments