बच्चों के बीच पौष्टिक भोजन, पाठ्य सामग्री वितरण
कर मनाई गई विश्व मानवाधिकार दिवस
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में आज दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को निवारणपुर स्थित अनाथालय में बच्चों के बीच पौष्टिक भोजन, कॉपी,कलम,आदि पाठ्यसामग्री वितरण एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मीडिया कर्मी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश पांडे ने किया।इसके पूर्व तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत,उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख एवं शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि गई। इस मौके पर समाजसेवी शिव किशोर शर्मा विशेषरुप से मौजूद थे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय,जिला महासचिव अमित जयसवाल, प्रभारी परेश चंडीभ्रमर, उपाध्यक्ष संतोष पाठक, राकेश पांडे, महिला प्रमुख कुमुद झा,कार्यक्रम सचिव संतोष झा,विकास केसरी,कोषाध्यक्ष प्रदीप महसरिया,कल्याण सचिव राघवेंद्र मोहन,प्रिंस कुमार,धार्मिक प्रमुख मुन्ना सिंह, प्रदेश आर्थिक प्रमुख सुधीर प्रसाद,मीडिया सचिव विवेक मिश्र,संगठन सचिव अनूप पाठक सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments