वाह रे यूपी पुलिस की गुंडागीरी
कानपुर (राम आसरे)। बेहद बेशर्म बेहद घिनौना काम किया कानपुर पुलिस ने गलती है कि बदनाम पूरा यूपी पुलिस।
कानपुर वर्दी में गुंडागर्दी-पुलिसकर्मी एक आदमी की छाती पर बैठकर उसे मारता है,बच्चे के सामने उसके पिता को मारता है,बच्चे को छीनने की कोशिश करता है।
वाह रे यूपी पुलिस, पुलिस है कि मानती नहीं।
कानपुर के ADG Zone ने वायरल वीडियो का लिया सख्त संज्ञान
प्रकरण की तत्काल जाँच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का दिया निर्देश।
अस्पताल कैंपस में प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस की लाठीचार्ज के दौरान घटित हुई यह शर्मनाक घटना।
जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला।
गोद में बच्चा लिए हुए व्यक्ति पर पुलिस कर्मियों की बर्बरता के वायरल वीडियो से शासन तक मचा हडकंप।
0 Comments