चिकित्सा शिविर में ४२ लोगों की जाँच सम्पन्न
रविवार, १२ दिसम्बर २०२१ को आयुर्विज्ञान शिविर
रविवार, १२ दिसम्बर २०२१ को हरमू बाईपास रोड स्थित अग्रसेन हृदयालय, गिरधर प्लाजा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में दन्त रोग, रक्तचाप, रक्त शर्करा, दमा, न्यूरोपैथी, मूत्र सम्बन्धित रोग / पौरूष ग्रन्थी / प्रोस्टेट, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाईल, एच बी ए वन सी, थायराॅयड, रेटिनोपैथी इत्यादी की व्यवस्था थी । शिविर में राँची के सुप्रसिद्ध दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ रमेश बजाज एवं हृदय एवं मधुमेह विशेषज्ञ, डाॅ वी के जगनाणी निःशुल्क परामर्श दिया । ओषधि का भी वितरण किया गया ।
शिविर में अविनाश जी गुप्ता; ऐमन के तनवीर; ऐबाॅट के प्रकाश; एडिकाॅन के प्रेम एवं रोशन; एकुमेन्टिस के अमितेश एवं चन्दन; एल्केम के नीरज, राहुल, सरोज एवं सन्नी; एल्वियो के अरविन्द; अरिस्टो के राम नारायण; सिप्ला के अरविन्द; कोरोना के पाण्डे एवं रवि; डी आर एल के सन्तोष; एमक्योर के अभिषेक, राजीव, सन्दीप एवं सुदीप, एरिस के दुर्गेश; ग्लेनमार्क के भूषण, जितेन्द्र, पुष्कर एवं शोएब; एच बी सी के अमित, गणपति, रणजीत, समरजीत एवं विजय; इण्डोको के नितेश; इण्टास के अजिताभ, नीरज, समीर, शुभम एवं सुनील; इप्का के रोहित; जे बी केमिकल्स के अनीस एवं उज्जवल; ल्यूपिन के मानस, नीरज, प्रतीक, राजेश एवं शैलेश; मेडले के आदित्य, समीर, सन्तोष चौधरी एवं सन्तोष राय; माइक्रो के दिग्विजय, शिव शङ्कर एवं वर्षा; नोवो नाॅरडिस्क के अभिजीत; ऑट्सिरा के अत्नेश; सन के हर्ष एवं सुनील; टास्मेड के राकेश एवं ऋतेश; यूनिजा के अमित; यू एस वी के अमित, कर्ण एवं मनीष; वालेस के अंकित तथा जायडस के अभिषेक एवं विशाल का सहयोग से यह शिविर सम्पन्न हो सका है ।
0 Comments