सभी पुलिसकर्मियो की सम्पति की जांच कराये
सरकार-रामप्रकाश तिवारी
स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री रामप्रकाश तिवारी ने झारखंड पुलिस के डीजीपी सह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी श्री नीरज सिन्हा से मांग करते हुए कहा है कि झारखंड राज्य के सभी जिला के सभी पुलिसकर्मियों थाना प्रभारियों,केस अनुसंधानकर्ताओ,डीएसपी, सिटी एसपी, ग्रामिण एसपी, एसएसपी, एसपी, डीआईजी, आईजी,अन्य वरीय पुलिसकर्मियों से उनके या उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर सभी चल अंचल सम्पति,बैंक खाता विवरण का सभी ब्यौरा जंमा लेने और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,आयकर विभाग से जांच कराकर झारखंड पुलिस में फैले भ्रष्टाचार पर नियंत्रण किया जायें।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने यह भी मांग करते हुए कहा है कि सभी पुलिस विभाग, पुलिस थाना, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय, झारखंड मुख्यालय में शिकायतकर्ता को लिखित शिकायत की दुसरी प्रति पर प्राप्ति हस्ताक्षर,कार्यालय मोहर (प्राप्तकर्ता के नाम, संख्या,हस्ताक्षर ) लगाकर,शिकायत संख्या लगाते हुए देने और गलत प्राथमिकी दर्ज करने,गलत अनुसंधान करने, पर्यवेक्षण टिप्पणी देने के दोषियो को हटाने जैसे विभागीय दिशा-निर्देश जारी करें ताकि शिकायतकर्ता को न्याय,सुरक्षा मिल सके।
रामप्रकाश तिवारी ने कहा है कि अगर आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव -2024 में स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी की बहुमत सरकार बनती है तो सभी कनीय,वरीय पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के नाम पर सभी चल अचल सम्पत्ति की जांच कराकर आय से अधिक मामले दर्ज करने और सम्पति जब्त करके निलाम करने और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का प्रशासनिक नियंत्रण का अधिकार झारखंड लोकायुक्त को देने का कानून नियमावली झारखंड विधानसभा में पारित करके लागू करेगी। इस संबंध में पहल करने और पुलिस तंत्र में फेरे भ्रष्टाचार को खत्म करने हेतु यूपीए गठबंधन के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से अपील किया।
0 Comments