स्वामी विवेकानंद सार्वजनिक पुस्तकालय सह वाचनालय हुआ जर्जर,घट सकती है कभी भी अनहोनी

स्वामी विवेकानंद सार्वजनिक 

पुस्तकालय सह वाचनालय हुआ जर्जर,

घट सक ती है कभी भी अनहोनी




शशि पाठक टंडवा(चतरा) प्रसिद्ध चुन्दरू धाम सूर्य मंदिर परिसर में अवस्थित स्वामी विवेकानंद सार्वजनिक पुस्तकालय सह वाचनालय का पुराना भवन अत्यंत हीं जर्जरावस्था में हो रहे संचालन अब किसी बड़े अनहोनी की घटना को न्योता दे रहा है।छीवार व छत टूट-टूटकर गिरता रहता है जिससे यहां पठन व संचालन कार्य में भारी असुविधा हो रही है । इस संबंध में स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के अध्यक्ष विगुल प्रसाद ने अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व में अनेकों बार एनटीपीसी प्रबंधन टण्डवा, चतरा सांसद सुनील सिंह,सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास से जनहित में नया एवं भव्य भवन के निर्माण की मांग की गयी है। बावजूद दिए गए मांगपत्रों पर कोई सुगबुगाहट या प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।ऐसी स्थिति में जनाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों, प्रबंधन व प्रतिनिधियों से समुचित संज्ञान लेने का आग्रह किया है।


Post a Comment

0 Comments