आम्रपाली परियोजना में बकायेदार ट्रांसपोर्टरों के विरुद्ध किया जाएगा आंदोलन

आम्रपाली परियोजना में बकायेदार ट्रांसपोर्टरों 

के विरुद्ध किया जाएगा आंदोलन





शशि पाठक
टंडवा (चतरा) आम्रपाली परियोजना क्षेत्र में एक बार फिर से बड़े आंदोलन करने का संकेत विस्थापित क्षेत्र के नेता आशुतोष मिश्रा द्वारा दी गई है। बताया गया कि परियोजना के अति प्रभावित परिवारों को सीसीएल रोजगार से वंचित कर शोषण कर रही है। ऐसे में नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि सीसीएल को परियोजना के विस्तारीकरण में रैयतों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ेगा। वहीं कोल परिवहन कराकर वाहन मालिकों एवं मजदूरों के लाखों रुपए बकाया रखने वाले ट्रांसपोर्टरों द्वारा विगत दो वर्षों से कोल लोडिंग,लायनिंग,कोयला छंटाई, लेवलिंग और सिलिंग द्वारा पैसा भुगतान नहीं करने के विरुद्ध आंदोलन करने की बातें उन्होंने कही है।श्री मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्याप्त अनियमितता में सीसीएल की पूर्ण संलिप्तता है।

Post a Comment

0 Comments