उच्च न्यायालय में दर्ज याचिका एवं राजनीतिक बयानों से कोयलांचल में मचा भूचाल

उच्च न्यायालय में दर्ज याचिका एवं राजनीतिक

 बयानों से कोयलांचल में मचा भूचाल





शशि पाठक
टंडवा (चतरा) प्रखंड क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में व्याप्त अनियमितताओं का अंबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस संदर्भ में वन क्षेत्र के खाता संख्या 68 प्लाट संख्या 293 सहित अन्य में आम्रपाली से शिवपुर रेलवे साइडिंग तक कोल परिवहन तथा उसके पश्चात वन विभाग द्वारा ट्रांसपोर्टिंग सड़क को काटने और जोड़ने की बातें तथा राजस्व अनियमितता को लेकर राजनीतिक रूप से दो दिग्गज नेताओं सरयू राय एवं सीता सोरेन के बयानों से जहां कोयलांचल में बवाल मच गया वहीं दूसरी ओर झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य बेंच में उक्त अनियमितता को लेकर आरकेटीसी द्वारा शिवपुर रेलवे साइडिंग तक ओवरलोडिंग कोल ट्रांसपोर्ट सहित अन्य मामलों पर डब्ल्यू पी सी-रिट याचिका (पीआइएल)वाद संख्या- 4580वर्ष -2021 दर्ज की गई है।दायर वाद में झारखंड राज्य सरकार, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव वन एवं पर्यावरण, झारखंड प्रदूषण बोर्ड, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक चतरा, डीएफओ दक्षिणी वन प्रमंडल, निदेशक कोयला मंत्रालय भारत सरकार, सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,पीओ आम्रपाली,आरकेटीसी बीएलए जेवी प्रबंध निदेशक सहित अन्य को वादी बनाया गया है। हालांकि इस मामले पर समाचार लिखे जाने तक तरह का कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Post a Comment

0 Comments