बहुप्रतीक्षित मामले का हुआ समाधान, पीड़ित ने जताया हर्ष

बहुप्रतीक्षित मामले का हुआ समाधान,

 पीड़ित ने जताया हर्ष




शशि पाठक

टंडवा (चतरा) विगत दो वर्ष पूर्व एक गरीब के आवंटित आवास की पूरी राशि का गबन मामला को लेकर विभिन्न अखबारों में 11 अगस्त 21 को छपे खबर के असर पर वंचित लाभुक को प्रथम किस्त 26 हजार का भुगतान प्रखंड कार्यालय की ओर से शुक्रवार को कर दिया गया।इस मामले में प्रखंड क्षेत्र स्थित सिसई गांव निवासी भुक्तभोगी बालेश्वर रजक ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया।विदित हो कि दो वर्ष पूर्व आवंटित आवास का संपूर्ण राशि महज एक माह के अंदर चार किस्तों में दूसरे के खाते में भुगतान की गई थी जिसपर पीड़ित की ओर से तात्कालिन उपायुक्त को भी आवेदन समर्पित किया गया था। बावजूद दो वर्षों तक आवंटित आवास का राशि भुगतान नहीं होने का मामला संज्ञान में आते हीं खबर को प्रसारित किया गया। जिसपर उपायुक्त अंजली यादव एवं बीडीओ रंथु महतो ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पूर्व में हीं रिकवर किए गए राशि को अंततः चार माह के पश्चात विभागीय प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रथम किस्त का भुगतान लाभुक को कर दिया गया गया। वहीं इस मामले में प्रखंड के बड़ा बाबू हैदर अली, कॉर्डिनेटर नाजिर अख्तर एवं समाजसेवी उदय पांडेय की भी भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments