पौधारोपण एवं पौधा वितरण कर मनाई गई
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
आज दिनांक 10 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना ओझा एवं छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में संगठन के अशोक नगर स्थित कार्यालय में पौधा वितरण,पौधारोपण एवं जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, डिटॉल,बैंडेज आदि सुरक्षा की वितरण कर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाई गई।इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रिंस अजमानी सहित क्लब के कुमारी अनिता,कुमारी नीलम,प्रीति कुमारी,कुमारी पूनम,शीला साहू आदि मौजूद थीं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना ओझा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मानवाधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मानवाधिकार के क्रियाकलापों को विस्तृतरूप से बतलाया एवं सामाजिक हित में सराहनीय कार्य के लिए कुमारी पूनम एवं शीला साहू को सम्मानित किया वही शिव किशोर शर्मा ने घरेलू पौधों के औषधीय गुण को बतलाया एवं अपने घरों एवं आसपास में पौधारोपण के लिए अपील किया है।संस्था की ओर से अरगोड़ा बस्ती एवं रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर आदि सुरक्षा किट वितरणकर एवं अभी के हालात में लोगों को खान-पान रहन-सहन की जानकारी देकर कार्यक्रम समापन की गई।
0 Comments