एनटीपीसी के विरुद्ध आंदोलित भूरैयतों ने समिति के निर्णय को नकारा

एनटीपीसी के विरुद्ध आंदोलित 

भूरैयतों ने समिति के निर्णय को नकारा



टंडवा (चतरा) विगत कई महीनों से एनटीपीसी के विरुद्ध भूरैयतों का अनशन त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति के बाद समिति द्वारा यू-टर्न लेना अब और भी दिलचस्प बन गया है।इस मुद्दे पर रविवार को छ: गांवों के भूरैयतों की ओर से महासभा आयोजित की गई। जिसमें विस्थापित विकास संघर्ष समिति के संयोजक सहित अन्यों की मौजूदगी में 13 दिसंबर को एसडीओ सिमरिया, एसडीपीओ टंडवा एवं एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ प्रतिनिधि मंडल की वार्ता आयोजित हुई थी। जिसमें भूरैयतों के प्रतिनिधिमंडल में मौजूद संयोजक कृष्णा साहु सहित अन्यों ने अपने मांगों पर बनी सहमति पत्र में हस्ताक्षर कर अनशन समाप्त करने तथा 21 दिसंबर को पंडाल हटाने की घोषणा की थी।इसपर हीं मंथन करने को लेकर जमा हुए भूरैयतों ने बनी सहमति को सिरे से खारिज़ कर दिया । वहीं 21 दिसंबर को हीं भूरैयतों द्वारा टैक्टर रैली निकालकर विधानसभा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। सूत्रों की मानें तो आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विस्थापित विकास संघर्ष समिति के निर्णयों का भूरैयतों द्वारा अस्वीकार करने एवं बदलते घटनाक्रमों ने प्रशासनिक महकमा को चिंतन के लिए मजबूर कर दिया है कि आखिर वार्ता किससे किया जाए।

Post a Comment

0 Comments