गजब है चतरा! एम्बुलेंस से भेजा गया मरीज हुआ गायब

गजब है चतरा! एम्बुलेंस से 

भेजा गया मरीज हुआ गायब




तीन माह पूर्व ईलाज के लिए चतरा अस्पताल ले गये कुंदा प्रखंड के जगरनाथपुर गांव के लखन बैगा का अता-पता नहीं तबियत खराब होने पर एम्बुलेंस से भेजा गया था चतरा सदर अस्पताल पत्नी सुनीता बैगिन ने कभी थाना,तो कभी ब्लॉक,तो कभी मुखिया के घर के लगा रही है चक्कर,किसी ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया वापस घर आने की हर रोज राह ताक रहे हैं बूढ़े पिता व बच्चे बूढ़े पिता ने कहा घर मे अकेला कमाऊ व्यक्ति है मेरा बेटा कुंदा (चतरा):- कुंदा प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव के लखन बैगा का तीन माह से कोई अता पता नहीं है तीन माह पूर्व उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. लेकिन अब उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है पत्नी बुड्ढे पिता वह बच्चे परेशान हैं और उसके घर आने की आस लगाए बैठे हैं जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व तबीयत खराब होने पर मुखिया के कहने पर प्रतापपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा एंबुलेंस से उसे चतरा सदर अस्पताल भेजा गया था जहां से उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया उसके बाप से कोई अता-पता नहीं है पत्नी सुनीता बैगन ने बताया कि 20 अक्टूबर 2021 को वह अपने पति के साथ कुंडा से घर लौट रही थी इसी दौरान टिकुलिया गांव के पास उसके पति की तबीयत अधिक खराब हो गई सड़क किनारे वह रो रही थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुंदा मुखिया रेखा देवी को दी तब कुंडा शाह प्रतापपुर के चिकित्सा प्रभारी को सूचना देकर 108 एंबुलेंस से पति को इलाज के लिए चतरा भेज दिया गया फिर वह घर लौट कर नहीं आया सुनीता कभी थाना,तो कभी ब्लॉक,तो कभी मुखिया के घर का चक्कर लगा रही है लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया सुनीता ने कहा कि जब चिकित्सा प्रभारी से पति के बारे में जानने के लिए कोशिश किया तो उसे हजारीबाग जाकर पति के बारे में पता करने की सलाह दी और उसे लौटा दिया गया सुनीता ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि उसके पति की तलाश करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।

चिकित्सा प्रभारी ने कहा

चिकित्सा प्रभारी अरुण उदय कुमार ने कहा कि मुखिया द्वारा लखन बैगा की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई थी 108 एंबुलेंस को कुंडा भेजकर उसे चतरा रेफर कर दिया गया था जहां स्थिति को देखते हुए उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया अब लखन के परिजन हजारीबाग जाकर पता करें कि लखन कहां है हम कुछ नहीं बता सकते हैं।

सीएस ने कहा

चतरा सिविल सर्जन डॉ एस एन सिंह ने कहा कि लखन बैगा के बारे में जानकारी ली जा रही है हजारीबाग में है या रांची में उसका इलाज चल रहा है इसकी जानकारी लेकर परिजनों को बतायी जाएगी

Post a Comment

0 Comments