प्राइमरी शिक्षा को चौपट करना हेमन्त सरकार
की बड़ी उपलब्धि है-रामप्रकाश तिवारी
स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी कम होने के बावजूद मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की सरकार ने तानाशाही तरीके से प्राइमरी शिक्षा को लगातार 22 माह बंद रखने की हेमन्त सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए बधाई नहीं निंदा, आलोचना के पात्र है मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने लगातार 22 माह के दौरान नर्सरी से पांचवीं कक्षा की पढ़ाई सभी सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों में बंद रखकर झारखंड राज्य में संपूर्ण प्राइमरी शिक्षा को चौपट करके रख दिया है,कक्षा नर्सरी,एल.केजी,यू.केजी और कक्षा-1 से 5 कक्षा के बच्चों,बच्चियों को प्राइमरी शिक्षा से वंचित करके लाखों गरीब आदिवासी दलित पिछड़े अगड़े अल्पसंख्यक वर्गों के अभिभावकों को भारी चिंता में डाल दिया है न सरकारी स्कूलो में और न प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से पांच कक्षा की पढ़ाई शुरू हुई है फिर अपने बच्चों बच्चियों को कहाॅं पढ़ायें? लगभग पोने दो वर्ष तक स्कूली शिक्षा से वंचित अपने बच्चों बच्चियों के भविष्य को लेकर सभी अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को नर्सरी से पांचवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने के लिए दबाव डालने लगे हैं परिणामस्वरूप सभी गांवों,शहरों में लगभग अधिकांश प्राइवेट स्कूल खुल गया है किसी भी छोटे बच्चे को कोरोना नहीं हुआ है मामुली खांसी-जुकाम होने पर चिकित्सक कोरोना होने की भयादौहन शुरू कर देते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यूपीए कांग्रेस राजद झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी प्राइमरी शिक्षा बंद रखने के जन विरोधी,शिक्षा विरोधी नीतियों जैसे मुद्दे पर विपक्षी भाजपा आजसू जदयू के नेताओं ने 22 माह के दौरान झारखंड विधानसभा में आजतक किसी भी सत्र में आवाज नहीं उठाया,जिससे साबित होता है यूपीेए गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनो गठबंधन के विधायक,सांसद मिलकर लाखों ग़रीब बच्चों बच्चियों को स्कूली शिक्षा से वंचित करके उनके भविष्य को बर्वाद करने पर तुले हैं इसका खामियाजा अगले विधानसभा चुनाव 2024 में दोनों गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।
0 Comments