सिसई से बसिया सड़क,पुल निर्माण में घोटाला की जांच कराये हेमन्त सरकार-रामप्रकाश तिवारी

सिसई से बसिया सड़क,पुल निर्माण में घोटाला 

की जांच कराये हेमन्त सरकार-रामप्रकाश तिवारी











स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रकाश तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उग्रवाद से प्रभावित ग्रामिण क्षेत्रो में पूर्व रघुवर दास सरकार से लेकर वर्तमान हेमन्त सरकार के शासन में सड़क,पुल निर्माण में झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों,अभियंताओं और ठेकेदारों द्वारा लगातार घोटाला किया जा रहा है गुमला जिला के सिसई से बसिया मुख्य सड़क,पुल निर्माण विगत वर्षों से चल रहा है जो आजतक पुरा नही हुआ घटिया निर्माण सामग्री द्वारा जहां तहां सड़क,पुल निर्माण किया गया और करोड़ों रुपए का घोटाला होने के प्रमाणित साक्ष्य दिखाई दे रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री रामप्रकाश तिवारी ने हेमन्त सोरेन सरकार से मांग करते हुए कहा है कि गुमला जिला के सिसई से बसिया के मुख्य सड़क के निर्माण घोटाले और घोटाले के जिम्मेदार पथ निर्माण विभाग के तत्कालीन वर्तमान सचिव,अभियंता प्रमुख और सिसई से बसिया क्षेत्र के अभियंता तथा ठेका लेने वाली कंपनी, ठेकेदार की सम्पति की उच्च स्तरीय जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से तत्काल करायें और झारखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सभी सड़क,पुल निर्माण के गुणवत्ता की जांच कराने में भारी घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग के प्रमाणित साक्ष्य मिलेंगे। हेमन्त सरकार सड़क निर्माण,उसके सभी विपत्रो के भुगतान,लागत की उच्च स्तरीय जांच कराती है तो करोड़ों,अरबों के घोटाले मामले सामने आयेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने हेमन्त से मांग करते हुए कहा है कि विगत छः वर्षों से सिसई से बसिया सड़क निर्माण लंबित है उसे युद्धस्तर पर तत्काल निर्माण पूर्ण कराया जाये।

Post a Comment

0 Comments