धान अधिप्राप्ति को लेकर कृषक
मित्रों के साथ बैठक संपन्न
कुन्दा(चतरा):- मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव की अध्यक्षता में कृषक मित्रों के साथ आवश्यक बैठक आयोजीत की गई। बैठक में अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने कहां की किसानों को उनके घर घर जाकर धान बेचने को लेकर पंजीयन करने के लिए जागरूक करना है। साथ हीं वैसे किसान जो लाल कार्ड के श्रेणी में आते हैं और उनका रजिस्ट्रेशन 80 क्विंटल से अधिक का है तो वैसे आवेदकों का जांच पड़ताल करने के उपरांत उसमें सुधार किया जाना है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव कृषक मित्रों से अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने को लेकर प्रेरित किया। बैठक में सीआई दुर्गादास ,कृषक मित्र सह राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप प्रसाद यादव, कृषक मित्र मनोज यादव, अशोक यादव ,निर्मल गंझु,विजय गंझु, यशपाल यादव, कृष्णा यादव, उदय यादव, सुरेश यादव, समेत कई लोग मौजूद थे।
0 Comments