आज रियलमी एक्सक्लूसिव स्टोर का उद्घाटन युवराज पासवान ने किया

आज रियलमी एक्सक्लूसिव स्टोर का 

उद्घाटन युवराज पासवान ने किया






आज दिनांक 15/12/21 को बुटीमोड़रांची शिवाजी चौक के निकट नवीन मार्केट में रियलमी एक्सक्लूसिव स्टोर का शुभउद्घाटन विशिष्ट अतिथि प्रभारी भाजपा रांची ग्रामीण जिला अनुसूचित जाति मोर्चा,झारखंड माननीय युवराज पासवान जी ने फीता काटकर,दीप प्रज्वलितकर एवं केक काटकर किया। इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,रियलमी के एरिया बिजनेस मैनेजर झारखंड पवन कुमार सहित जावेद इकबाल,शमी अहमद,सुनील शेट्टी,आलोक सिंह,प्रशांत सिंह, हितेंद्र सिंह,राजेश प्रजापति बाल्मीकि सिंह,संजीव कुमार, रौनक सिंह,नवीन सिंह, आरती देवी,रिंकी देवी एवम अन्य गणमान्य बंधुगण मौजूद थे। मोबाइल स्टोर के संचालक श्याम नंदन सिंह ने बताया इस स्टोर में रियलमी के सारे उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध है साथ ही फाइनेंस की सुविधा भी है। कंपनी के पवन कुमार ने कहा मोबाइल स्टोर में रियलमी के सारे प्रोडक्ट्स की डेमो भी उपलब्ध है जिससे एक्सपर्ट ग्राहकों को प्रॉडक्ट्स के बारे में सही जानकारी उपल्ब्ध करवाते है।

Post a Comment

0 Comments