सड़क दुघर्टना में एक की मौत,
दूसरा गंभीर रूप से घायल
शशि पाठक टंडवा (चतरा) थाना क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। थाना क्षेत्र अंतर्गत बसरिया गांव के समीप शुक्रवार देर शाम हुई सड़क दुघर्टना में दोपहिया वाहन पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक सरैया गांव निवासी उपेन्द्र कुमार एवं देवलगडा़ निवासी कुलदीप कुमार अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे तभी चार पहिया वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर हीं उपेन्द्र कुमार की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कुलदीप को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। चार पहिया वाहन चालक फरार बताया जाता है। बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए राजद के जिला महासचिव नीरज तिवारी ने कहा कि अवैध शराब की खुलेआम बिक्री के कारण काफ़ी दुर्घटना होती है।डीटीओ द्वारा नियमित रूप से वाहन चेकिंग नहीं होने से अप्रशिक्षित चालकों एवं शराबियों द्वारा परिचालन की बाढ़ आ गई है। वहीं स्थानीय पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर त्वरित अनुसंधान में जुट गई है।
0 Comments