विधायक ने एनटीपीसी को
लेकर विधानसभा में पूछे सवाल
शशि पाठक टंडवा (चतरा) शुक्रवार को एनटीपीसी टंडवा ईकाई का मुद्दा विधानसभा में गूंजा। सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने विभागीय मंत्री से तारांकित प्रश्नों के तहत जबाब पूछा कि वर्ष 1999 परियोजना का शिलान्यास वृहद रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए किया गया जो अबतक अपूर्ण है, जिसे विभागीय मंत्री ने स्वीकारा। वहीं सवाल के क्रम में पूछा कि परियोजना की लागत एवं बेरोजगारी बढ़ी है तथा भूरैयतों को समुचित मुआवजा नहीं मिलने से बिजली उत्पादन में विलंब एवं राज्य सरकार मिलने वाले लाभ से वंचित है ।जिसपर विभागीय मंत्री ने कहा कि यह भारत सरकार का उपक्रम है, मुआवजा भुगतान की जिम्मेदारी एनटीपीसी प्रबंधन की है। परियोजना को पूर्ण कराने हेतु विधिक सहयोग लिया जा रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा एनटीपीसी के पाले फेंकी गई गेंद पर अपने त्री-सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत स्थानीय भूरैयतों का क्या रुख रहता है।यह देखना दिलचस्प होगा।
0 Comments