जालसाज रजनीश प्रकाश उसके दलाल एवं
काम्या (KHS) कंपनी का पर्दाफाश
आज दिनांक 5 दिसंबर 2021 को प्रेसवार्ता के जरिए रजनीश प्रकाश और काम्या हेल्पलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड(KHS) के धोखे का शिकार भोले भाले लोगों ने आम जनता को सावधान किया और काम्या के डायरेक्टर तथा इसके दलाल का शिकार ना होने की अपील की है डायरेक्टर एवं उनके दलाल द्वारा की जा रही झूठे वादे,रूम रेंट,स्टाफ सैलेरी, डॉक्टर,फ्री जांच सुविधा केंद्र, रोजगार इत्यादि का प्रलोभन में आकर पैसा बिल्कुल भी निवेश नहीं करने का आग्रह किया है !
वार्ता में उपस्थित देवंती देवी ने बताया कि लगभग 2 वर्षों तक बात करके विश्वास बना कर ,एग्रीमेंट करके, उन्हें झारखंड राज्य स्तर का कार्यालय(C&F) का आवश्यकता बताकर 25 लाख रुपया जमा कराया गया परंतु पैसा लेने के उपरांत कोई वादा पूरा नहीं किया गया,न तो डॉक्टर दिया गया,न तो डायरेक्टर, न तो KHS का स्टाफ ऑफिस आ रहा है!
इन सबकी शिकायत और बकाया लेकर कुल 47 लाख की वापसी की मांग करते हुए देवंती देवी ने मुख्यमंत्री सचिवालय,एसपी, मानव अधिकार, सुखदेवनगर थाना, स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारी तथा विभाग में लिखित रूप से कागजात जमा कर दी है! कंपनी में पिछले चार साल से कार्यरत डॉ.अमीना खातून के साथ भी धोखाधड़ी एवं उनका शोषण किया गया है ।सुखदेव नगर थाना जाने, रांची आने जाने एवं पुलिस मीडिया की मदद लेने पर काम्या कंपनी के डायरेक्टर और दलाल गुंडा द्वारा धमकी एवं जान से मारने का प्रयास भी की जा रही है, परंतु प्रशासन द्वारा डॉक्टर की कोई मदद नहीं की जा रही है ,हार कर उन्होंने मीडिया को गुहार लगाई है ।प्रेसवार्ता के दौरान वह बेहोश हो गई और उनको रिम्स भी भेज दिया गया है।
उसी तरह मोहम्मद असलम जी ने मीडिया को बताया लोहरदगा जिला का कार्यालय और स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर उनसे ₹772000 लिया गया!
लोहरदगा निवासी राज महतो द्वारा 163000 कार्यालय और लखपति क्लब स्कीम के नाम पर जमा कराया गया !
पुरुलिया निवासी रईस अहमद ने कहा उनका भी कार्यालय के नाम पर 305000 जमा कराया गया था!
जसपुर निवासी प्रफुल्ल तिग्गा ने बताया कि उनसे भी कार्यालय और फ्री जांच केंद्र के नाम पर ₹300000 लिया है!
परंतु के.एच.एस.कंपनी के डायरेक्टर और दलाल सभी को धोखा देकर पैसा गबन कर भाग गई है!
इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी भुक्तभोगी ने आम जनता को सावधान करने,काम्या कंपनी का पर्दाफाश करने,उसकी सच्चाई लोगों तक लाने,आगे और भोले-भाले लोग KHS कंपनी के डायरेक्टर और दलाल की साजिश का शिकार ना हो ,इन सब को लेकर जनहित कल्याण हेतु मीडिया के जरिए अपनी बात रखकर जागरूक किया गया।और प्रशासन तथा सरकार से यथाशीघ्र रजनीश प्रकाश, शोभा सिंह, शाहिद परवेज, नीरज कुमार, प्रेमचंद कुमार, शाहिद अंसारी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पैसा वापसी कराने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है!
वार्ता में उपस्थित छात्र क्लब के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा और मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता चौधरी ने भी कहा कि ऐसे जालसाज और धोखेबाज असामाजिक तत्व और फ्रॉड कंपनी पर जल्द अंकुश लगाना होगा, उचित कानूनी दंड दिलाना होगा और प्रशासन को इस तरह की लूट तथा भोली - भाली जनता को साजिश का शिकार बनाकर पैसा हड़प लेने के कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और सभी को मिलकर ऐसे कंपनी तथा फ्रॉड लोग पर रोकथाम लगाना चाहिए।
सभी ने उपस्थित मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए जनहित में पेपर ,टीवी, न्यूज़ इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया है।
0 Comments