सड़क किनारे लगे ठेला, गुमती जब्त करने से पहले
रोजगार दे हेमन्त सरकार:रामप्रकाश तिवारी
रांची 6 दिसंबर :हेमन्त सरकार के दिशा-निर्देश पर राजधानी राॅंची के विभिन्न इलाकों में राॅंची नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क किनारे ठेला, गुमती लगाकर फुटपाथ पर छोटा जगह पर समान रखकर बिक्री करके बेरोजगार आदमी अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं उनके ठेला, गुमती,समान को बिना जब्ती सूची बनाये उठाकर ले जा रही है,यह आरोप लगाते हूए स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामप्रकाश तिवारी ने कहा यूपीए कांग्रेस,राजद, झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन हजारों लाखों बेरोजगारो को रोजी रोजगार, नौकरी देने के बजाय उनके रोजी रोजगार छिनने लगी है पहले से झारखंड की आम जनता कोरोना लाॅकडाउन,अनलाॅक से बेरोजगार होकर आर्थिक तंगहाली झेल रही है बढ़ती मंहगाई, उत्पन्न बेरोजगारी से त्राहि-त्राहि कर रही है। गरीब परिवारों के घरों को भी अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने हेमन्त सरकार के गरीब विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मांग करते हुए कहा है पहले राॅची नगर निगम आर्थिक संपन्न बड़े लोगों द्वारा सड़कों,नाली का अतिक्रमण करके मकान, दुकान ,मार्केट बिना नक्शा या पास नक्शा का विचलन करके बनाये है उसे राॅंची नगर निगम नहीं हटाकर मात्र गरीबों को उजाड़ रही है।श्री तिवारी ने हेमंत सरकार से मांग करते हुए कहा है कि रोजगार, व्यवसाय करने के लिए सड़क किनारे फुटपाथ पर अस्थाई जगह उपलब्ध कराये। गरीबों का अतिक्रमण हटाने,उनके ठेला,गुमती,समान को जब्त करने से पहले अमीरों का अतिक्रमण, दुकानों के आगे लगाये गए सामानों को जब्त करें।रामप्रकाश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, झारखंड प्रदेश,राॅंची ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
0 Comments