गत दिनो मुख्य अतिथि मांडर विधायक बंधु तिर्की की अध्यक्षता में विस्थापित ग्रामीणों की विशेष बैठक विभिन्न मुद्दों पर हुई।

गत दिनो मुख्य अतिथि मांडर विधायक बंधु 

तिर्की की अध्यक्षता में विस्थापित ग्रामीणों की 

विशेष बैठक विभिन्न मुद्दों पर हुई





                                                            



आज दिनांक 10/1/2022 को केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड चेड़ी - मनातु - राँची के प्रांगण में विस्थापित ग्रामीणों तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पदाधकारियों एवं बैठक के मुख्य अतिथि मांडर के माननीय विधायक सह काँग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बंधु तिर्की की अध्यक्षता में सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा एवं केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा महासचिव कृष्ण कांत टोप्पो सचिव अमर मुंडा आदिवासी विकास परिषद के सुरेंद्र लिंडा , बसंत उरांव तथा चेड़ी के मुखिया श्री ठानो मुंडा के संयुक्त तत्वाधान में रानी टोंगरी पूजा सह जतरा स्थल की जमीन एवं मसना एवं विभिन्न पूजा स्थलों का विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण एवं विगत बारह साल से लम्बित मुआवजा को लेकर एक विशेष बैठक संपन्न हुआ जिसमें ग्राम प्रधान श्री राजेश मुंडा मनातू पंचायत के सरपंच श्रीमती रेनीता टोप्पो ग्राम प्रधान श्री फागू उराँव , समाजसेवी रतनलाल महतो , रोशन महतो एवं गांव के सैकड़ों अन्य महिला एवं पुरुष उपस्थित थे । विदित हो कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में लगभग तीन सौ एकड़ सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है और डेढ़ सौ एकड़ रैयती भूमि है जिस का मुआवजा का भुगतान बारह वर्षों से नहीं हुआ है , इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है इन्हीं विषयों को लेकर आज की बैठक बुलाई गई थी । पुनः एक उच्च स्तरीय बैठक दिनांक 24 जनवरी 2022 को केंद्रीय विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों , जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ श्री बंधु तिर्की की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ संपन्न होना है जिसमें जतरा स्थल के साथ छेड़छाड़ और मुआवजे का भुगतान को लेकर गहन विचार-विमर्श होना है ।

Post a Comment

0 Comments