उत्सव में बेवजह फालतू खर्च ना करें,गरीब जरूरतमंद की आवश्यकताओं की पूर्ति कर उनके बीच खुशियां लाएं :अमित

उत्सव में बेवजह फालतू खर्च ना करें,गरीब 

जरूरतमंद की आवश्यकताओं की पूर्ति कर

 उनके बीच खुशियां लाएं :अमित














विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद भोक्ता ने अपनी पत्नी वीणा भोक्ता का जन्म दिवस केक काटकर,गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच पौष्टिक भोजन,मास्क,सैनिटाइजर आदि वितरणकर एवं पौधारोपण कर मनाया।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, सुमित कुमार साहू, मुकेश भोक्ता, ममता कुमारी,मनीष इंदर,दीपक ठाकुर,परी,अस्मित कुमार आदि मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के संरक्षक अमित कुमार साहू ने लोगों से अपील किया अपने शादी की सालगिरह,बच्चों की जन्म तिथि या अन्य उत्सव में बेवजह फालतू खर्च ना करें,गरीब जरूरतमंद लोगों के हर आवश्यकताओं की पूर्ति कर उनके बीच बीच खुशियां लाए एवं पर्यावरण में भरपूर हरियाली एवं ऑक्सीजन के लिए पौधारोपण करें ताकि हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो अन्यथा आने वाले पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगा।मौके पर झारखंड राज्य के लोकप्रिय श्रम मंत्री माननीय सत्यानंद भोक्ता जी,प्रसिद्ध समाजसेवी देवंती देवी जी ने वीणा भोक्ता जी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें लंबी उम्र,स्वास्थ्य लाभ एवं सुखमय जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं बधाई दिए।भक्तिमय संगीत, भजन कीर्तन के बाद कार्यक्रम समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments