श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शिव
बारात निकालने का अनुमति दे
सरकार : राजेश साहू
आज दिनांक 13-02-2022 दिन रविवार को श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर की बैठक रमन आर्किड रातू रोड चौक के निकट संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने की। बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से यह आग्रह किया गया की सभी श्रद्धालुओं भावनाओं एवं आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिव बारात की जीवंत झांकी निकालने का अनुमति दे सरकार,महासमिति करोना और प्रशासन के सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सनातन संस्कृति के अनुसार महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन करेगा।समिति की ओर से महाशिवरात्रि का पूरा तैयारी जोरदार से की जा रहा हैं ।सरकार के आदेशानुसार आगे का रूप रेखा तय किया जाएगा । इस बैठक में मुख्यरूप से निम्नलिखित आयोजन समिति के सदस्य,एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
राजेश कुमार साहू ,दीपक ओझा ,संजय कुमार,अमृत रमण ,दिलीप गुप्ता ,बादल सिंह, रमन शर्मा ,दीपक नंदा,राजीव तलेजा,राम कुमार ,राजीव पांडेय ,निखिल मिश्रा,आदित्या मोनू , सुरभि जोशी ,उर्मिला चौधरी , k k मिश्रा,शिव किशोर शर्मा, रूपेश चौरसिया , भोलू सिंह , अभिषेक सिंह , क्षितिज मिश्रा ,जीतू अरोड़ा , मिहुल प्रसाद ,आशुतोष दृवेदी, गुलशन मिड्ढा, सुभम सौरव , अंकित सिंह राठौर आदि लोग उपस्थित थे ।
0 Comments