देवकमल एस्थेटिक एंड कॉस्मेटिक
सेंटर का हुआ उद्घाटन
13.02.2022 को पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष एवं स्टाइल आइकन डॉक्टर महुआ मांझी एवं डॉ.जे.शरण लेबोरेटरीज लिमिटेड की अध्यक्ष विनीता शरण ने संयुक्त रुप से शारदा बाबू लेन लाइन टैंक तालाब स्थित कॉमर्स हाउस के चौथे तल्ले में फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।इस मौके पर रांची के लोकप्रिय मेयर डॉक्टर आशा लाकड़ा,छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,जे.सी.आई.महिला विंग की अध्यक्ष शीतला शर्मा, सचिव नीमा मस्कारा,शहर के विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधि,सरला बिड़ला विश्वविद्यालय के कुलपति गोपाल पाठक एवं अनेक ब्यूटी पार्लर के प्रतिनिधिगण आदि मौजूद थे। मौके पर इस आधुनिक कॉस्मेटिक सेंटर की सराहना करते हुए मेयर डॉक्टर आशा लकड़ा ने कहा अब राजधानी के हमारी बहनों की स्पेशल ट्रीटमेंट एक ही छत के नीचे कुशल एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाएगी,जिससे आर्थिक बचत भी होगी।अभी समय की मांग को देखते हुए डॉ.अनंत सिन्हा ने यह सौंदर्य क्लिनिक स्थापित किया है जो एक सराहनीय कदम है। डॉ सिन्हा ने बताया यह क्लीनिक रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक खुला रहेगा। जरूरतमंद लोग इस क्लिनिक में कॉल करके भी परामर्श ले सकते हैं।इसके पूर्व डॉक्टर अनंत सिन्हा एवं उनके पूरे टीम ने डॉक्टर महुआ मांझी, डॉक्टर आशा लाकड़ा,क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया।स्वादिष्ट जलपान के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।
0 Comments