कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप कार्यक्रमों 

की समीक्षा बैठक संपन्न हुई



जौनपुर (राम आसरे)। कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें निर्देश दिए गये कि चुनावी पाठशाला, निर्वाचन साक्षरता क्लब, मतदाता जागरूकता फोरम, समाज सेवी संस्थाओं, चिकित्सक, व्यापारी, कोटेदार, शिक्षकों, आंगनबाड़ी, आशा, सभी विभागों को लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए, लोगों को प्रेरित किया जाय कि 07 मार्च को मतदान ज़रुर करें। गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता पर्ची लगाई जाय, पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरने के बाद बाईक व गाड़ियों पर जागरूकता स्टीकर लगाया जाय।
इस अवसर पर आकांक्षा समिति अध्यक्ष डा० अंकिता राज द्वारा बनाये गये मतदाता जागरूकता फ्रेम को सभी आर०ओ० व अधिकारियों को उन्होंने प्रदान किया। जिससे लोग प्रति दिन प्रेरणा लेते हुए लोगों को जागरूक करते रहे। डा० अंकिता राज ने कहा कि लोगों से लोकतंत्र के महापर्व पर 07 मार्च को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान की अहमियत के बारे में जागरूक करें। आप दे वोट चुने अच्छे लोग। इसके पूर्व मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी ने स्वीप की कार्ययोजना से लोगो को अवगत कराया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, सभी आर०ओ०, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सहित सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments