देवकमल में प्योर काॅस्मेटिक एंड एस्थेटिक
क्लिनिक का हुआ शुभारंभ
झारखंड के लोगों को अब मुंबई, मद्रास,दिल्ली आदि आदि महानगरों के तर्ज पर सौंदर्य चिकित्सा की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे राजधानी रांची में ही मिलेगी जिसका शुभारंभ फिरायालाल चौक के पीछे लाइन टैंक तालाब,शारदा बाबू लेन स्थित कॉमर्स हाउस के चौथे तल्ले मे किया गया है। शुक्रवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डॉ.अनंत सिन्हा ने कहा सर्जिकल टीम का नेतृत्व डॉक्टर राजकुमार पाठक एवं तन्मय प्रसाद के साथ वे स्वयं करेंगे जबकि नॉन सर्जिकल टीम का नेतृत्व डॉ शीतल करेंगी। यह सेंटर ब्यूटी पार्लर से एक कदम आगे और ऑपरेशन थिएटर से एक कदम नीचे होगा।अब लोग यहां अपने अपने बाल,त्वचा, सामान्य स्वास्थ,वजन घटाने के साथ-साथ कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए परामर्श भी लें सकते हैं।मौके पर उपस्थित छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाली देवकमल अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अनंत
सिन्हा एक सफल चिकित्सक के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनकी सबसे बड़ी खुशी है। मेरे ओर से राजधानी रांची में प्योर कॉस्मेटिक एंड एस्थेटिक्स सेंटर खोलने के लिए डॉ.अनंत सिन्हा एवं उनके पूरे टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हैं।
0 Comments