पूरे हर्षोउल्लास साथ मनाया गया पहाड़ी
बाबा का तिलकोत्सव : राजेश
आज दिनांक 5 फरवरी 2022 को पुरे हर्षोउल्लास के साथ पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव मनाया गया जो पंच शिव मंदिर रातू रोड से निकल कर पहाड़ी मंदिर आया ,पहाड़ी मंदिर मुख्यद्वार पे श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के सभी शिवभक्तों द्वारा सबका स्वागत किया गया । उसके बाद सभी लोग पूरे हर्सोल्लास के साथ ढोल नगाड़े के साथ पहाड़ी बाबा के द्वार में पहुचे,जहाँ वर पक्ष एवं वधु पक्ष का मिलन हुआ,वधु पक्ष के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ बाबा का तिलक चढ़ाया गया,इसके बाद बाबा का भव्य श्रृंगार एवं भजन कृतन किया गया।सभी श्रद्धालुगण बाबा के भक्ति में लीन थे। इस महोत्सव में मुख्यरूप से संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू,महासचिव, संजय कुमार,सचिव राजकुमार तनेजा,कार्यकारी अध्यक्ष राजू कंठपाल,कोषाध्यक्ष जीतू अरोड़ा,दीपक नंदा,मुख्य संयोजक दीपक लाल,संयोजक राजन वर्मा,
मीडिया प्रभारी क्षितिज मिश्रा, शिव किशोर शर्मा, झांकी कलाकार प्रभारी राम सिंह, राजन वर्मा,प्रवक्ता सह संचालक बादल सिंह,उपाध्यक्ष सह मंच संचालक भोलू सिंह,बारात प्रभारी संजय सिंह लल्लू, गगन कुमार,उपाध्यक्ष गुलशन मीठा ,आशुतोष द्विवेदी,राजीव पांडे,दीपू सिंह एवं नरेश मक्कड़ ,बंटी सिंह राजपूत एवं महिला अध्यक्ष उर्मिला चौधरी , कार्यकारी अध्यक्ष आकांक्षा, वर्मा ,उपाध्यक्ष सुरभि जोशी , महासचिव प्रिया बर्मन , कोषाध्यक्ष मुस्कान ओझा , संयोजक संजना शर्मा ,रानी सिंह , तुलिका वर्मा ,सचिव सुशीला देवी आदि आदि मौजूद थे।
0 Comments